Saturday 22 December 2012

Workshop on “Women Safety”


Institute of Management Studies,Noida organized a workshop on “Women Safety” in IMS Campus. Around 200 students with faculty members attended the conference.
Dr. Mala Bhandari, Founder of “SADRAK (Social and development Research and action Group) NGO” was the speaker of the workshop.
All students were dressed in Black colour and wrote messages on a wall to show their concern about the woman Safety in India.
Dr Mala Bhandari said that a woman should be physically as well as mentally strong enough to handle any mishappening.
While answering a question she said that India is a country which has western as well as eastern culture together, so youth should differentiate between right and wrong before taking any decision.
Dr. A.K. Shrivastava Executive Director, Head of department BBA with Station Head Barsha Chabaria were also attend the workshop.

“नारी सुरक्षा” पर कार्यशाला का आयोजन

इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आइएमएस) नोएडा में नारी सुरक्षा को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गाय। शनिवार को आयोजित इस कार्यशाला में सोशल एण्ड डेवलपमेंट रिसर्च एण्ड एक्शन ग्रूप(सैडरैग) की फाउंडर डॉ.माला भंडाली ने महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण तथ्यों पर चर्चा की। इस कार्यशाला में संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ.ए.के.श्रीवास्तव, सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड वर्षा छवारिया और बीबीए की एच.ओ.डी शालिनी मिश्रा के साथ संस्थान के लगभग 200 छात्र-छात्राएं शामिल थे। कार्यशाला में बच्चों ने अपने मैसेज लिख कर सुरक्षा के प्रति अपनी जाहिर  किया।
इस कार्यक्रम में बच्चों ने वॉल पर आपकी सुरक्षा आपके हाथ में है, डॉन्ट इग्नोर योर सेफ्टी जैसे मैसेज लिख कर और काले कपड़े पहन कर दिल्ली गैंग रेप के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
डॉ.माला भंडाली ने चर्चा को शुरू करते हुए कहा कि महिलाओं को कई तरह के अत्याचारों का सामना करना पड़ता है, जिसमें दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा एवं वालात्कार के मामले प्रमुख हैं। महिलाएं अपनी उत्पीड़न के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराने से हिचकिचाती है, जिससे दोषी खुलेआम बचकर निकल जाते हैं।इस समस्या का समाधान देते हुए उन्होंने बताया कि नोएडा सेक्टर-41 के पास महिला पुलिस थाना हैं जहां हर समय केवल महिला पुलिस तैनात रहती है वहां महिलाएं अपनी आपबीती को सहजता से खुल कर रख सकती है। 
एक प्रश्न का जबाव देते हुए उन्होंने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा सर्व प्रथम उन्हीं से शुरू होती है। किसी भी इंसान को बाहर निकले से पहले सही गलत की पहचान होनी चाहिए।अंजान एवं सुनसान जगह से हो सके तो बचें, महिलाओं को हमेशा अपनी सुरक्षा के लिए बाजार में उपलब्ध स्प्रे अपनी पास हमेशा रखनी चाहिए। इन सब से पहले महिलाओं को किसी भी प्रतिकूल परिस्थितियों से  निपटने के लिए मानसिक रूप से सक्षम होना बहुत जरूरी है। युवाओं को मैसेज देते हुए उन्होंने कहा कि समाज में बदलाव लाने के लिए युवा पिढ़ी का प्रयास जरूरी है। 
डॉ.ए.के.श्रीवास्तव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सुरक्षा के लिए जरूरी है कि, पहले खुद के बारे में सोंचे और सावधान रहें। हमें पता होना चाहिए कि सही क्या है और गलता क्या है। उन्होंने अपने संवाद में चेंज माई एण्ड योर सेल्फ का मैसेज दिया।

Saturday 8 December 2012

Little Stars of Film Industry Visit Salam Namaste

Apurva Arora recently seen in the movie ‘Oh My God’ as Paresh Rawal’s Daughter and actress Lehar Khan of Children Movie Jalpari visited Institute of Management Studies, (IMS) Noida Community Radio Salaam Namaste 90.4. 
They gave the interview for the program Salam Talent.
Apurva told that she is also hosting a program called “Mystery Hunters” of Discovery Kids Channel that will be telecasted from 22nd December.
She has done 3 movies till date and her fourth film “Dekh Tamash Dekh” will be released soon. Apart from movies she has also done advertisements for famous brands like Cadbury dairy milk, vivel, Airtel, Campus shoes, whisper.
Apurva is a student of 11th class and has joined theater at the age of 9. Her role models are Naserudin Shah and Shabana Azmi.
Little Star of Jalpari Movie Lehar Khan told that Jalpari movie has been awarded by MIP kid junior jury award during Cannes Film Festival and by people Choice Award. This movie has also been nominated in Children film category at Oscars Award.
They both thanked their parents for the support and want to pursue acting as their career in future.

Monday 3 December 2012

“Salam Namastey” won 9th Asia Pacific “The Manthan Award”2012


Instituteof Management Studies, Noida’s Community Radio Station Salam Namastey 90.4 radio won 9th Asia Pacific “The Manthan Award”2012 in the category of Community Broadcast.
Salaam Namaste Community Radio Station bagged the award for their unique and innovative programme for SENIOR CITIZENS –“Second Innings Ko Salaam”.
9th Manthan Award 2012 was to recognize the best practices in e-Content and Creativity.
16 categories were awarded which were e-Business & Enterprise, Community Broadcasting, e-Culture & Heritage e-Education & Learning, e-Environment, e-Agriculture, e-Financial Inclusion & Livelihood, e-Health, e-Governance, e-Inclusion, e-Infrastructure, e-Localisation, e-News & Media, e-Entertainment & Games, e-Travel & Tourism, e-Science & Technology.
 For Community Broadcasting, 29 out of 36 countries were successful nominees. Radio Salaam Namaste –A Unit Of IMS Noida bagged the award for their unique and innovative programme for SENIOR CITIZENS –“Second Innings Ko Salaam”–Life Ki Doosri Pehchaan. 
Station head of Salaam Namaste Radio Station, Barsha Chabaria received the Award by honorable Foreign Minister –Sri Salman Khurshid who graced the occasion and congratulated all the winners.
Over whelmed and exhilarated by winning the award, Station head Barsha Chabaria shared that Awards and Recognitions infuse more confidence in you to strengthen your innovation and social creativity .Manthan Award was one such confidence booster.

सलाम नमस्ते “मंथन अवार्ड 2012” से सम्मानित

इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आइएमएस) नोएडा के कम्युनिटी रेडियो सलामनमस्ते 90.4  को मंथन अवार्ड 2012 से नवाजा गाया। सलाम नमस्ते को यह अवार्ड सिनीयर सिटिजन पर आधारित कार्यक्रम सेकेंड इनिंग को सलाम के लिए कम्युनिटी ब्रॉडकास्ट कैटेगरी मे दिया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन इंडिया हैविटेट सेंटर नई दिल्ली में हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार की उपक्रम डिपार्टमेंट ऑफ आई.टी ने किया था, जिसमें साउथ एशिया और एशिया पैस्पिक रिजन के 36 देशों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथी माननीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शिद ने शिरकत की।
मंथन अवार्ड में कम्युनिटी ब्रॉडकास्ट कैटेगरी के लिए 29 देशों के प्रतिभागियो ने नॉमिनेशन किया था, जिसमें भारत के 24 प्रतिभागी भी शामिल थे, इस कार्यक्रम में अंतिम प्रक्रिया के बाद सलाम नमस्ते को यह पुरस्कार दिया गया।
 उल्लेखनीय है कि मंथन अवार्ड में 16 कैटेगरी के लिए नामांकन किए जाते है, जिसमें ई-विजनस, ई-एग्रीकल्चर, ई-फाइनेंस, ई-हेल्थ, ई-गवर्नेंस, न्यूज, मीडिया, इंटरटेनमेंट, गेम, ट्रेवल और टुरिज्म, साइंस और टेक्नालॉजी आदि हैं।

सलाम नमस्ते की ओर से यह पुरस्कार स्टेशन हेड वर्षा छबारिया ने लिया। उन्होंने बताया कि  कोई भी सम्मान या पुरस्कार हमारी लगन को बढ़ावा देने के लिए होता है। मंथम अवार्ड मिलने के बाद सलाम नमस्ते की टीम, समाज कल्यान के प्रति और भी जागरूक कार्यक्रम करेगा। कार्यक्रम सेकेंड इनिंग को सलाम के बारे में उन्होने बताया कि यह कार्यक्रम समाज के सभी बुजुर्ग लोगों को समर्पित है, कार्यक्रम की एक रिसर्च से पता चला है कि बीते वर्षों में नोएडा गाजियाबाद में ओल्ड एज होम की संख्या में इजाफा हुआ है, साथ ही बुजुर्ग लोगों में खुद को व्यस्त रखने की चाहत अधिक होती हैं। सलाम नमस्ते ने इस कार्यक्रम के माध्यम से बुजुर्ग लोगों को एक नयी पहचान देने की कोशिश की गई है।
सलाम नमस्ते की आर.जे साक्षी कंसल ने बताया कि सप्ताह के अंत प्रसारित होने वाला यह कार्यक्रम सीनियर सिटिजन द्वारा पेश किया जाता है। आज इस कार्यक्रम के साथ 50 से अधिक बुजुर्ग सीनियर आर.जे बन चुके हैं।  इस कार्यक्रम के माध्यम से सीनियर सिटिजन, लोगों को चुस्त, दुरुस्त और तंदुरुस्त रहने का हुनर सिखाते हैं।
आइएमएस के प्रेसिडेंट राजीव गुप्ता ने बताया कि मंथन अवार्ड 2012, सलाम नमस्ते द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को प्रोत्साहित करता है। भविष्य में भी सलाम नमस्ते सामाजिक कार्यों से जुड़ी गतिविधियों में अग्रसर रहेगा।
इस वार मंथन अवार्ड 2012, के नॉमिनेशन में अफगानिस्तान, आस्ट्रेलिया, बंगलादेश, भुट्टान, ब्रुनेई, चीन, कंबोडिया, फिजी, हांगकांग, इंडोनेशिया, ईरान, जापान, मकाऊ, मलेशिया, मालदीप, मंगोलिया, नेपाल, नॉर्थ कोरिया, पाकिस्तान, फिलिपिंस, सिंगापुर, साउथ कोरिया, श्रीलंका, ताईवान, थाइलैंड, वियतनाम और भारत  आदि देशो ने भाग लिया।