Tuesday 25 June 2013

Master Chef Ripudaman Visited Salam Namastey


Master Chef India season 3 winner Delhi Based Ripudaman Handa visited IMS Noida Community Radio Station Salam Namastey 90.4

He gave interview to Station Head Barsha Chabaria for the show “Khaas Salam”, which will be on aired on Sunday at 1pm.

He told that it’s an amazing feeling. I am very happy that I have made my parents and my family proud. I think my luck; hard work and struggle played an important part in my win.

He said that I didn't come to Master Chef to compete. I just tried to make good food every time I cooked. I've never gone through any recipe book to make any dish, I have always followed my heart.

Sharing his future plans he told that he want to brush up his culinary skills so he will go abroad for studies in food industry or he will do food research in India. He also plans to open a gym on his name.

Saturday 22 June 2013

विश्व संगीत दिवस पर संगीतमय हुआ सलाम नमस्ते



इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडिज (आई.एम.एस) नोएडा के कम्युनिटी रेडियो सलाम नमस्ते 90.4 में अन्तराष्ट्रीय संगीत दिवस की पूर्व संध्या पर छात्रों ने स्व-रचित संगीत सुना कर भाव विभोर किया। इस कार्यक्रम में म्यूजिकोलॉजी स्कूल ऑफ म्यूजिक के अलावा डी.पी.एस इंदिरापुरम, एमिटी और रॉयन इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने शिरकत की। छात्रों ने संगीत के माध्यम से सामाजिक समस्याएं एवं अपनी जीवन से जुड़ी यादें को तरो-ताजा किया।
कार्यक्रम में आए लीफ-टोन बैंड की गिटारिस्ट और म्यूजिकोलॉजी स्कूल की छात्रा भव्या ने बताया कि उन्होंने अपने बैंड की शुरूआत दो लोगो के साथ मिल कर किया था। उन्होंने बताया कि म्यूजिक वह भाषा है जिसे हर कोई समझ सकता है। हर उम्र के इंसान इसे पसंद करते हैं, अगर आवाज और भाषा मिल जाए तो अच्छा म्यूजिक बनाया जा सकता है।
इसी वर्ष बोर्ड परीक्षा में 10 सी.जी.पी.ए से उत्तीर्ण रॉयन इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा प्रांजली मिश्रा ने बुंदेलखंड की समस्याओं को अपनी गीत में पिरोया। प्रांजली ने बताया कि मैं अपने पापा को अपना गुरू मानती हूं। उन्होंने बताया कि मेरी गीत की बोल चंबल काली नदिया बहती है खाली, बुंदेल हरबोलो की हमने सुनी कहानी, लाख लड़ाते-लड़ाते मगर एक बूंद मिली ना पीनी है। इस गीत के माध्यम से मैंने बुंदेलखंड में बर्षो से चली आ रही  आधारभूत असुविधाओं को समाज के सामने लाने की कोशिश की है।
कार्यक्रम में आए 13 वर्षिय नन्हें वोकलिस्ट वरूण और कुशल ने अपनी टीचर को अपना गीत समर्पित किया। कुशल ने अपना गीत हर कदम पर मेरे क्या लिखा ना जानू मैं, छिन गयी है ये दुनियां अब कहां जाऊ मैं, गाकर अपनी यादों को तरो-ताजा किया।
सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने बताया कि इस कार्यक्रम का प्रसारण अन्तराष्ट्रीय संगीत दिवस के अवसर पर शुक्रवार की सुबह 11 बजे  से दोपहर के 12 बजे तक प्रासारित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को श्रोता दुबारा शाम के 3 बजे से 4 बजे के बीच सुन सकते हैं।

Thursday 20 June 2013

Proud to be ranked amongst best ones!

Another feather in our Cap!
The India Today–Neilsen Survey has ranked
"IMS Noida" as India's
2nd best college for BCA
&
4th best college for BBA!
(In issue dated 24 June 2013)
Kudos to all the faculty members and students whose relentless commitment to quality education has ranked us at the top.

Thursday 13 June 2013

Don't Fear the Next. Be the Next

We don’t speak for ourselves but others do. Have a look what Mr Srikant Gokhale, Former CEO of The Mobile Store, Essar Group, thinks about us.


Sunday 2 June 2013

आई.एम.एस में फेयरवेल पार्टी का आयोजन

इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आई.एम.एस) नोएडा में बी.बी.ए और बी.सी.ए के छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। छात्रों ने अपने मनभावन प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगाए। रविवार को आयोजित पार्टी में अंतिम वर्ष के छात्रों ने बेहतरीन अभिनय पेश कर मिस्टर और मिस फेयरवेल का खिताब हासिल किया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ की गई। इस कार्यक्रम में आई.एम.एस के कार्यकारी निदेशक डा.ए.के श्रीवास्तव, सलाहकार आलोक अग्रवाल, शैक्षणिक सलाहकार मनोरमा त्रिखा, बी.बी.ए की एच.ओ.डी शालिनी मिश्रा और संस्थान के फैकल्टी के साथ-साथ सभी छात्र उपस्थित थे।
अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए आयोजित इस पार्टी में मिस्टर और मिस फेयरवेल के चुनाव के लिए तीन राउंड रखे गए थे, जिसमें पहले राउंड में नए छात्रों ने रैंपवॉक कर अपना परिचय दिया। दूसरे राउंड में छात्रों ने अपने मनमोहक अंदाज में हुनर का प्रदर्शन किया, जिसमें पंकज, पूनम और शैफी ने बॉलीवुड के गीतों पर डांस कर कार्यक्रम की अनुपम छटा में चार चांद लगाए, वहीं पूनम और पारूल ने अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेर कर रविवार की शाम को संगीतमय बनाया। बीबीए प्रथम वर्ष के छात्र मनीष यादव ने हास्य-परिहास से हंसा-हंसा कर कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।
तीसरा  राउंड प्रश्न-उत्तर का था, जिसके ठीक बाद बी.बी.ए से मिस्टर फेयरवेल और मिस फेयरवेल को चुना गया, जिसमें शिवम पठानिया को मिस्टर फेयरवेल और आकृति रैना को मिस फेयरवेल के खिताब से नवाजा गया।
बी.सी.ए से मिस्टर फेयरवेल और मिस फेयरवेल को चुना गया, जिसमें हिमांशु को मिस्टर फेयरवेल और कामिनी को मिस फेयरवेल के खिताब से नवाजा गया
संस्थान के कार्यकारी निदेशक डा.ए.के श्रीवास्तव ने मिस्टर फेयरवेल और मिस फेयरवेल को पुरस्कृत कर उनके सफल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम में बी.बी.ए की एच.ओ.डी शालिनी मिश्रा के साथ सभी शिक्षक उपस्थित थे।